राष्ट्रीय
19-Apr-2025


-सौरभ गांगुली ने न्यौता अस्वीकार कर कहा- मुझे राजनीति में शामिल न करें कोलकाता,(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण अपनी नौकरी खो चुके छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं शिक्षकों के एक समूह ने राज्य सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन करने की योजना के तहत पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान सौरव गांगुली को भी इसमें शामिल होने का न्यौता दिया था लेकिन सूत्रों के मुताबिक गांगुली ने यह न्यौता स्वीकार नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेरोजगार शिक्षक 21 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च में शामिल होने के लिए सौरव गांगुली के घर गए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया और पूरी प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए पुलिस स्टेशन ले गई। बता दें कि सौरव गांगुली के आवास पर जाने की कोशिश करने वाले शिक्षक चक्रिहारा ओइक्यामंच नामक संगठन से जुड़े हैं। इस संगठन ने ममता सरकार के मांग की थी कि सरकार सुप्रीम कोर्ट जाए और निर्दोष उम्मीदवारों को बहाल कराने के लिए तत्काल आदेश पारित कराए। अपनी इस बात को और मजबूती से रखने के लिए संगठन ने नबन्ना तक रैली करने का प्रस्ताव रखा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली ने शिक्षकों से कहा कि उन्हें राजनीति में शामिल न करें। सिराज/ईएमएस 19अप्रैल25