राज्य
19-Apr-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के ग्राम पंचायत केरवा में आयोजित पांच दिवसीय नवधा रामायण में रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने भी अपनी सहभागिता दी। उनके साथ ग्राम केरवा के सरपंच गेवराज सिंह कंवर, जिला यूनियन के संचालक सदस्य रामप्रसाद राठिया, शोभी कंवर, माखन सिंह राठिया, अर्जुन सिंह राठिया, चमार राय कंवर और मालिक राम कंवर भी उपस्थित रहे। विधायक ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाते हैं। ग्रामीणों में आयोजन को लेकर उत्साह देखा गया और उन्होंने भक्ति भाव से भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक प्रसाद वितरण किया गया। 19 अप्रैल / मित्तल