जयपुर (ईएमएस)। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर प्रवास पर थे, जहां उन्होंने लूणी विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और बाद में सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की उन्होंने कहा कि प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक नीति तैयार की जा रही है, जिससे अधिकांश शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोडक़र समय की बचत और जीडीपी में वृद्धि करने में मदद मिलेगी. आयोग बोर्ड और अन्य पदों पर नियुक्तियों को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा एक संगठित पार्टी है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस मुद्दे पर मंथन कर रहे हैं। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि यदि घोटाला हुआ है तो जांच के बाद सीबीआई ने चार्जशीट पेश की है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को लगता है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, तो उन्हें हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए. यह मामला 2012 का है और जांच के बाद ही चार्जशीट दायर की गई है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हीट वेव और पेयजल की समस्या को लेकर गंभीर हैं. खासकर पश्चिम राजस्थान में सरकार इस मुद्दे पर विशेष ध्यान दे रही है और आवश्यक निर्देश दिए गए है। अशोक शर्मा/ 4 बजे/19 अप्रेल 2025