राज्य
19-Apr-2025


जयपुर (ईएमएस)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय के ई.सी. मिटिंग हॉल में निर्माण शाखा से संबंधित कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें वार्डो में किये जा रहे विकास कार्यों के सम्बध में चर्चा की गई। बैठक में नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड सभी जोन, मुख्यालय के अधिशाषी अभियंता मौजूद रहे। बैठक में महापौर ने प्रत्येक वार्ड में कराये गये 50-50 लाख के विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट ली। इसके साथ ही तिलक नगर सामुदायिक केन्द्र के कैम्पस में उपलब्ध खाली भूमि पर अत्याधुनिक ऑडिटेरियम बनाये जाने, निगम मुख्यालय के कैम्पस गार्डन एरिया में ट्रिपल बेसमेन्ट पार्किग बनाये जाने, यूएलबी क्लब निर्माण, 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए अटल स्मृति उद्यान, अटल क्लब बनाने, 8 वर्ष के आयु के बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चिल्ड्रन पार्क विकसित करने के संबंध में सबंधित अधिकारी से जानकारी ली, तथा श्रीघ ही कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये। अशोक शर्मा/ 4 बजे/19 अप्रेल 2025