गुरुग्राम,(ईएमएस)। गुरुग्राम के प्रतिष्ठित मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस के साथ डिजिटल रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दीपक (25) के रूप में हुई है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बधौली गांव का रहने वाला है। वह पिछले पांच महीने से अस्पताल में आईसीयू मशीन टेक्नीशियन के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने इस वारदात से दो दिन पहले पोर्न फिल्म देखी थी, जिसके बाद उसने पीड़िता के साथ बार-बार शारीरिक छेड़छाड़ की। वारदात के दौरान उसने चतुराई से अन्य स्टाफ को अलग-अलग बहानों से काम में उलझाए रखा ताकि कोई उसे देख न सके। पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बावजूद आरोपी गुरुग्राम में खुलेआम घूम रहा था, जिसे लेकर पुलिस पर भी सवाल उठे थे। लेकिन पुलिस ने अब सीसीटीवी की करीब 800 फुटेज खंगाली और 60 से अधिक डॉक्टरों और कर्मचारियों से पूछताछ की तो उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुरुग्राम के डीसीपी (हेडक्वार्टर) डॉ. अर्पित जैन ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उससे विस्तृत पूछताछ की जा सके। अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटा दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशीलता को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हिदायत/ईएमएस 19अप्रैल25