अंतर्राष्ट्रीय
19-Apr-2025


-ईरानी विदेश में कहा था- हमें अमेरिका पर भरोसा नहीं, फिर भी करेंगे बात रोम,(ईएमएस)। अमेरिका और ईरान के बीच आज यानी शनिवार को इटली की राजधानी रोम में न्यूक्लियर डील पर बात होने वाली है। यह बातचीत अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची के बीच होगी। दोनों के बीच डील पर बातचीत का यह दूसरा दौर है। इससे पहले ईरानी विदेश मंत्री अराकची ने गुरुवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका पर भरोसा नहीं है लेकिन फिर भी बातचीत करेंगे। अमेरिका और ईरान के बीच 12 अप्रैल को दोनों देशों के ओमान में बीच पहली बातचीत हुई थी। इसकी मध्यस्थता ओमान के विदेश मंत्री बदर अल-बुसैदी ने की थी। यह दोनों देशों में एक दशक के बाद न्यूक्लियर डील पर होने वाली पहली बातचीत थी। डोनाल्ड ट्रम्प ईरान को न्यूक्लियर प्रोग्राम नहीं छोड़ने पर धमकी दे चुके हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के मुताबिक ट्रम्प की प्राथमिकता है कि ईरान कभी परमाणु हथियार हासिल न कर सके। उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि ट्रम्प पहले भी साफ कर चुके हैं कि इस मामले में सभी विकल्प खुले हैं। ईरान के पास दो विकल्प हैं- या तो ट्रम्प की मांगें माने या परिणाम भुगतने को तैयार रहे। सिराज/ईएमएस 19अप्रैल25