ट्रेंडिंग
19-Apr-2025
...


-डरे हुए लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकले नई दिल्ली,(ईएमएस)। शनिवार दोपहर 12:17 बजे अफगानिस्तान में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटकों का असर भारत के उत्तरी हिस्सों में भी महसूस किया गया। दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे घबराए लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में था और यह पृथ्वी की सतह से 86 किलोमीटर गहराई में आया। यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील ज़ोन में आता है। श्रीनगर से मिली जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, मैं ऑफिस में था, तभी मेरी कुर्सी अचानक हिलने लगी। कुछ ही पलों में दफ्तर के सभी लोग बाहर आ गए। ऐसे ही दृश्य दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भी देखने को मिले, जहां लोग एहतियातन घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। मौसम विभाग के अनुसार, इस क्षेत्र में भूकंप आना कोई असामान्य बात नहीं है, लेकिन भूकंप की तीव्रता और स्थान को देखते हुए भारतीय इलाकों में भी कंपन महसूस किया गया। प्रशासन की ओर से लोगों से शांत और सतर्क रहने की अपील की गई है। किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। हिदायत/ईएमएस 19अप्रैल25