राष्ट्रीय
19-Apr-2025


- 5 गांवों में फैली नाखून झड़ने की बीमारी बुलढाणा (ईएमएस)। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के पांच गांव में लोगों के नाखून झड़ने लगे हैं। पिछले 3 महीने से यह नई बीमारी देखने को मिल रही है। शेगाव तहसील के इन पांच गांवों में नाखून झड़ने की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ रही हैं। अभी तक 46 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। नाखून झड़ने के सबसे ज्यादा मामले बोंडगांव और कलवाड़ में मिले हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर का अनुमान है, नाखून झड़ने की यह बीमारी भोजन और पानी में सेलेनियम की ज्यादा मात्रा होने के कारण हो सकती है। सही कारण जांच के बाद ही पता लगेगा। इन गांवों के लोगों में 3 महीने पहले तेजी के साथ बाल झड़ने की समस्या सामने आई थी। उसके बाद नाखून झड़ने की बीमारी आ गई है। पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर हिम्मत राव बावस्कर और उनकी टीम ने प्रभावित गांवों में जाकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों के खून पेशाब और बालों की जांच की जा रही है। राशन के गेहूं की भी जांच की गई है। नाखून झड़ने की इस घटना से इस गांव के लोग भयाक्रांत हैं। एसजे / 19 अप्रैल 25