वडोदरा (ईएमएस)| वाघोडिया रोड स्थित एक सोसायटी में रहने वाले और एक निजी कंपनी में काम करने वाले 26 वर्षीय युवक ने ऑनलाइन गेमिंग में बड़ी रकम हार जाने के बाद फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलने पर कपूराई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस को मृतक युवक द्वारा लिखा गया एक नोट मिला है। बताया जा रहा है कि यह कदम गेमिंग में हुए कर्ज के कारण उठाया गया। जानकारी के मुताबिक वडोदरा के वाघोडिया रोड पर वृंदावन चौराहे के पास एक सोसायटी में रहने वाले सौरंग चूनावाला एक निजी कंपनी में काम करता था। शुक्रवार की सुबह वह काम पर जाने के लिए घर से निकला। दोपहर करीब 12 बजे उसके पिता ने उसे फोन किया। लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया| बाद में जांच करने पर सौरंग की चप्पलें बगल के घर में मिलीं। घर की तलाशी के दौरान सौरंग का शव कंबल से गला घोंटकर लटका हुआ मिला। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। बताया जाता है कि मृतक ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था। इसके लिए उसने 2 लाख रुपए का कर्ज लिया था। हांलाकि परिवार को सौरंग बताया था कि उसने बाइक के लिए लोन थी| अंतिम कदम उठाने से पहले सौरंग ने एक नोट लिखा। जिसमें उसने लिखा, मैंने बैंक से लोन लिया था ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हार गया। मैंने ऑनलाइन गेम छोड़ने की कई बार कोशिश की, लेकिन मैं उससे छुटकारा नहीं पा सका। मेरे इस कदम के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। फिलहाल वडोदरा की कपूराई पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है| सतीश/19 अप्रैल