जगदलपुर(ईएमएस)। विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी द्वारा आयोजित 6 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, कंगोली जगदलपुर में सादे समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अजय पारेख रहे। उन्होंने अपने संबोधन में शौर्य प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण बच्चों के जीवन को समृद्ध व सफल बनाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि भारत सदा से ही हिंदू राष्ट्र रहा है, और पंच परिवर्तन के माध्यम से हम राम राज्य की अवधारणा को साकार कर सकते हैं। समापन समारोह में प्रांत संगठन मंत्री नंद दास दंडोतिया, मातृशक्ति संयोजिका सुनीता गर्ग, विभाग मंत्री रवि ब्रम्हचारी, जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, विद्यालय अध्यक्ष कुंवर राज बहादुर सिंह राणा, सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष दशरथ कश्यप, दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका प्रीति दुबे सहित कई गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद महेश कश्यप, महापौर संजय पांडे, पूर्व विधायक राजा राम तोड़ेम, जबिता मंडावी, लखीधर बघेल, चंद्रेश सुनाने सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। बस्तर संभाग व जिला स्तर के पदाधिकारी, मातृशक्ति की बहनें एवं बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति रही। समारोह का संचालन एवं आभार प्रदर्शन तनिषा मिश्रा ने किया। अंत में सभी के लिए सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। ईएमएस(संजय कुमार जैन)19अप्रैल 2025