19-Apr-2025


- पीलिया के मरीजों को बकरी के दूध से फायदा पटियाला (ईएमएस)। पंजाब के पटियाला की दो बहनों ने मिलकर बकरी पालने का काम शुरू कर दिया। उनके यहां बकरी थी। पीलिया के इलाज में बकरी का दूध फायदा करता है। पहले यह दूध को फ्री में देती थी। मांग बढ़ी, तो इन्होंने गोट फार्म तैयार किया। अब आर्गेनिक, इको फ्रेंडली बकरी का दूध बेचने का धंधा शुरू कर दिया है। मन्नत जिसकी उम्र 17 साल की है। उसकी छोटी बहन एकनूर मेहमी 15 साल की है। दोनों बहने अभी पढ़ाई कर रही हैं। पढ़ाई करने के साथ-साथ उन्होंने गोट फार्म तैयार कर अपनी आमदनी का नया जरिया बना लिया है। एसजे / 19 अप्रैल 25