कोलकाता (ईएमएस)। पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रमुख नेता दिलीप घोष की रिंकू मजूमदार के साथ शादी के खुशियों ने देशभर में चर्चा का केंद्र बना दिया है। शुक्रवार को घोष और मजूमदार कोलकाता के न्यू टाउन में एक निजी समारोह में विवाह बंधन में बंध गए। दुल्हन के रूप में रिंकू का आकर्षक रूप और दुल्हा के रूप में धोती और पंजाबी परिधान में दिलीप का उत्कृष्ट लुक सभी की प्रशंसा पा रहा है। घोष ने शादी के बाद पत्नी के साथ प्रेस के सामने आकर लोगों का आशीर्वाद लिया और उन्होंने सभी को आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें शुभकामनाएं दी। दिलीप ने बताया कि उन्होंने अपनी मां की इच्छा को पूरा करने के लिए शादी का निर्णय लिया है। इस समय इस विवाह की चर्चाएं तो छाई हैं, लेकिन भविष्य में इसका सियासी परिणाम कैसा होगा, यह देखने में रोमांच है। बीजेपी के लिए हमारे संघर्षक विचारक दिलीप घोष के इस नए कदम से क्या-क्या परिणाम सामने आएंगे, यह देखने के लिए सभी का दिल महत्त्वपूर्ण है। पश्चिम बंगाल ने हमेशा ही राजनीति के क्षेत्र में द्रुत बदलाव किया है, और इस शादी ने उसमें एक नया पल जोड़ दिया है। दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की जोड़ी नए समय का प्रतीक बन सकती है, जिसमें साथ मिलकर उन्हें पश्चिम बंगाल की राजनीति में नया दिशा प्रदान करने का मौका मिले। सतीश मोरे/19अप्रेल ---