व्यापार
19-Apr-2025
...


- सेंसेक्स 1.96 प्रतिशत उछलकर 78,553 पर बंद - निफ्टी 1.77 प्रतिशत बढ़कर 23,851.65 पर बंद मुंबई (ईएमएस)। बीते सप्ताह अवकाश की वजह से कम ‎दिन हुए कारोबार में घरेलू शेयर बाजार ने अपना दमखम बरकरार रखा और साप्ता‎हिक आधार पर बाजार फरवरी 2021 के बाद सबसे बढ़ी वीकली बढ़त लेकर बंद हुए। बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में साप्ता‎हिक आधार पर दो फीसदी की तेजी देखी गई। सोमवार को भारतीय बाजार आंबेडकर जयंती के मौके पर और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर बद रहे। इस‎लिए बाजार में केवल तीन ‎दिन ही कारोबार हुआ, जो इस प्रकार है- घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,750.37 अंक उछलकर 76,907.63 अंक पर खुला और 1,577.63 अंक चढ़कर 76,734.89 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 539.8 अंक बढ़कर 23,368.35 अंक पर खुला और 509.91 अंक मजबूत होकर 23,338.45 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 165.3 अंक गिरकर 76,569.59 अंक पर खुला और 309.40 अंक चढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 77,044.29 पर बंद हुआ। निफ्टी 51.55 अंक गिरकर 23,277 अंक पर खुला और 108.65 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 23,437.20 अंक पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट देखी गई। हालांकि, लाल निशान पर खुलने के थोड़ी देर बाद ही शेयर बाजार संभलने लगा और हरे निशान पर आ गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 362 अंक गिरकर 76,682.29 अंक पर खुला और 1,508.91 अंक या 1.96 प्रतिशत उछलकर 78,000 के स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह 78,553.20 पर बंद हुआ। निफ्टी 129.75 अंक गिरकर 23,307.45 अंक पर खुला और 414.45 अंक या 1.77 प्रतिशत बढ़कर 23,851.65 अंक पर बंद हुआ। सतीश मोरे/19अप्रेल ---