नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि पत्नी अनुष्का शर्मा उनकी शक्ति हैं वह मेरी स्थिति को समझती है। विराट ने कहा कि वह अनुष्का को केवल एक पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि भावनात्मक सहारे के रूप में भी देखते हैं। साथ ही कहा कि मानसिक रुप पत्नी के साथ मेरी बहुत सारी बातचीत होती है। अनुष्का और मैं मन की जटिलता के बारे में बात करते है। इसके साथ ही हम नकारात्मकता पर भी बात करते है कि ये कैसे आपको अपनी तरफ खींच सकती है। पत्नी अनुष्का को लेकर उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए शक्ति स्तंभ की तरह है क्योंकि वह स्वयं भी उस जगह पर हैं,जहां उन्हें बहुत सारी नकारात्मकता का सामना करना पड़ा है। इसलिए वह मेरी स्थिति को समझती हैं और मैं उनकी स्थिति को समझता हूं और एक जीवन साथी होना जो ठीक-ठीक समझता है कि आप क्या सोच रहे हैं, महसूस कर रहे हैं और किस हालात से गुजर रहे हैं सबसे महत्व पूर्ण होता है। विराट ने साथ ही कहा था मुझे नहीं पता कि अगर वह मेरी जिंदगी में नहीं होतीं तो मुझे ये स्पष्टता कैसे मिलती। प्यार और शादी तक का उनका सफर साल 2013 में एक शैम्पू के ऐड के सेट पर शुरू हुआ था। देखते ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और वो एक साधारण दिन खूबसूरत रोमांस में बदल गया। शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने रिश्ते को निजी रखा, लेकिन प्रशंसकों के बीच केमिस्ट्री को नजरअंदाज करना मुश्किल था। दिसंबर 2017 में मीडिया से दूर इटली में शादी की। इसके बाद से ही दोनो ही जिंदगी का सुहाना सफर चल रहा है। इसके एक बेटी ओर बेटा है। गिरजा/ईएमएस 19 अप्रैल 2025