राष्ट्रीय
19-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इंफारमेशन टेक्नालॉजी की सीईआरटी-इन (इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने वॉट्सऐप ओटीपी स्कैम से बचने के लिए आठ जरूरी सुरक्षा टिप्स जारी की हैं, जिनका पालन करके यूजर्स अपनी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं। सीईआरटी-इन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि हैकर्स कैसे विक्टिम की निजी जानकारी को एक्सेस करके उनकी पहचान चुराने के लिए ओटीपी का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद, हैकर्स उस जानकारी का उपयोग करके विक्टिम के अकाउंट को लॉगिन कर सकते हैं या उसे लॉग ऑफ कर सकते हैं। यही नहीं, साइबर क्रिमिनल्स फ्रेंड्स और फैमिली के हैक हुए वॉट्सऐप अकाउंट का भी इस्तेमाल करके आपको धोखा दे सकते हैं। सीईआरटी-इन ने इस खतरनाक ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए आठ सुरक्षा टिप्स साझा की हैं। पहली टिप्स के अनुसार, कभी भी अपना ओटीपी या वेरिफिकेशन कोड किसी से साझा न करें। दूसरा, अर्जेंसी दिखाने वाले संदेशों से सतर्क रहें और ऐसे संदेशों को नजरअंदाज करें। तीसरी टिप्स में बताया गया है कि यदि ओटीपी किसी जानने वाले से भेजा जा रहा हो, तो भी यह सुनिश्चित करें कि आपका अकाउंट सुरक्षित है। चौथी टिप्स में कहा गया है कि इस प्रकार के संदेश मिलने पर संबंधित अथॉरिटी से संपर्क करें और अपने कॉन्टैक्ट्स से भी इसकी जानकारी लें। इसके अलावा, कॉलर या मेसेज भेजने वाले की पहचान को सत्यापित करने के लिए सामान्य कॉल करने की सलाह दी गई है। अगर कॉल पर नंबर गलत पाया जाए तो उसे तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए। परिवार और दोस्तों को भी ओटीपी न शेयर करने के लिए जागरूक करना जरूरी है। अंत में, सुरक्षा के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन को सक्षम करने की सलाह दी गई है। इन टिप्स का पालन करके यूजर्स इस खतरनाक स्कैम से बच सकते हैं और अपनी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं। बता दें कि वॉट्सऐप पर ओटीपी और वेरिफिकेशन कोड से जुड़े स्कैम्स इन दिनों यूजर्स के लिए एक गंभीर समस्या बन गए हैं। इस तरह के स्कैम में साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को संदेश भेजकर कहते हैं कि उन्होंने गलती से वेरिफिकेशन कोड उनके नंबर पर भेज दिया है और उस कोड को तुरंत वापस भेजने के लिए कहते हैं। इससे यूजर की निजी जानकारी चोरी हो सकती है। सुदामा/ईएमएस 19 अप्रैल 2025