मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड के निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट एक बार पुन: दर्शकों को डर के साए में डुबोने के लिए तैयार हैं। साल 2011 में आई हिट हॉरर फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी’ के बाद एक बार फिर विक्रम भट्ट अपनी आगामी फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ के साथ लौट रहे हैं। यह फिल्म विक्रम भट्ट, महेश भट्ट और आनंद पंडित के सहयोग से बनाई जा रही है। यह फिल्म 26 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के फर्स्ट लुक को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में महाक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण आनंद पंडित, राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट ने किया है। विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित यह सीक्वल हॉन्टेड 3डी की वापसी को लेकर पहले ही महाक्षय ने संकेत दिए थे। पहली फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी’ 2011 में रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों को अपनी खौफनाक कहानी से चौंका दिया था। इस फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती (महाक्षय चक्रवर्ती), टिया बाजपेयी, अचिंत कौर और आरिफ जकारिया मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म की कहानी एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लड़की की आत्मा से जुड़ता है और उसे पता चलता है कि लड़की को उसके पियानो शिक्षक ने प्रताड़ित किया था। इसके बाद विक्रम भट्ट ने 2023 में ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ का निर्देशन किया था, जो कि 1920 फिल्म सीरीज की पांचवीं फिल्म थी। इस फिल्म में अविका गौर और राहुल देव मुख्य भूमिका में थे। सुदामा/ईएमएस 19 अप्रैल 2025