18-Apr-2025
...


:: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के वक्फ बोर्ड विधेयक कानून के पक्ष में आगे आया इन्दौर का मुस्लिम समाज, किया पुरजोर समर्थन :: :: महिलाऍं भी बड़ी संख्या में थी मौजूद ; जमकर आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर दी बधाई :: इन्दौर (ईएमएस)। 4 अप्रैल 2025 को संसद में देशभर के वक्फ संशोधन विधेयक, मुसलमान वक्फ निरसन के समर्थन में सैकड़ों मुस्लिम परिवार जिसी हाट मैदान पावर ग्रिड के समीप एकत्र हुए और केंद्र की नरेंद मोदी सरकार का शुक्रिया कर रहे थे। साझा संस्कृति मंच के बैनर तले हाथों में तख्तियां लिए सभी नए विधेयक के पक्ष में बड़े ही खुशनुमा माहौल में जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलते नजर आए। साझा संस्कृति मंच के अध्यक्ष सेम पावरी (पूर्व राज्य मंत्री दर्जा) ने बताया कि केंद्र सरकार ने आम मुस्लिम समुदाय के हित में नया वक्फ बोर्ड विधेयक पारित कराया है इससे मुस्लिम समाज में हर्ष है और इसी खुशी को आज समाज का हर वर्ग बच्चे महिलाएं, बुजुर्ग और पुरुष केंद्र की नरेंद मोदी सरकार का शुक्रिया कर रहे है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास नारे को लेकर देश को विश्व पटल पर आगे ले जा रहे हैं। भारत के इतिहास में मुस्लिम समाज के लिए वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक जरूरतमंद और आम मुस्लिम के पक्ष में रहेगा इसमें मुस्लिम समुदाय को जो अधिकार और उनकी जरूरत की पूर्ति होगी वह भविष्य में उनके लिए विकास और उन्नति का नया रास्ता खुलेगी। इन्दौर की जनता हमेशा से नवाचार के पहले पायदान पर रहती है इसी प्रकार वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के पक्ष में इस शानदार माहौल इन्दौर में देख कर मन पुलकित है, मुस्लिम समुदाय के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक प्रधानमंत्री मोदी जी को शुक्रिया अदा कर रहे हैं यह गौरव का पल है भारत माता की जय के नारे भी लगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला वक्फ बोर्ड सदस्य यूसुफ हुसैन पहलवान,मुजफ्फर पहलवान, महेश दमानी, सेम पावरी, संध्या यादव आदि शामिल हुए संचालन अशोक अधिकारी ने किया। आभार क्षेत्रीय पार्षद ओर साझा संस्कृति मंच सचिव संध्या यादव ने माना। :: इन प्रमुख बिंदुओं पर मिला भरपूरसमर्थन :: - शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन,एक क्लिक इंटरनेट पर उपलब्ध होगी सारी जानकारी सबकी नजर में सार्वजनिक बनी रहेगी - चंदा निगरानी शुल्क 7% से घटकर 5% किया, जिस वक्फ से प्राप्त धन का और ज्यादा गरीबों और जरूरतमंदों पर खर्च हो सकेगा, लोगों को राहत मिलेगी - अब हर महीने वक्फ बोर्ड की बैठक बुलाना अनिवार्य है। पहले बैठक कब होती थी इसका समाज जनों को पता नहीं होता था। - अब वक्फ बोर्ड में नगर परिषद , नगर पालिका या नगर पंचायत जहां भी जिस प्रकार जा का क्षेत्र होगा वहां के एक-एक पार्षद सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे जिससे कि स्थान स्तर पर मुस्लिम समाज जनों की समस्या को ज्यादा गंभीरता से सहायता व अन्य सुविधा प्रदान की जा सकेगी। उमेश/पीएम/18 अप्रैल 2025