:: देवसूर तपागच्छ सामाचारी पुस्तक का होगा विमोचन, मालवा-निमाड़ सहित अन्य प्रदेशों के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में होंगे शामिल :: :: महाधिवेशन में विभिन्न मुद्दों पर होगा विचार-मंथन, वरिष्ठ समाजसेवियों का होगा बहुमान :: इन्दौर (ईएमएस)। समग्र जैन श्वेताम्बर देवसूर तपागच्छ श्रीसंघ के तत्वावधान में रविवार 20 अप्रैल को रेसकोर्स रोड़ स्थित बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में सुबह 8.30 बजे मालवाचंल में पहली बार श्रीसंघ पदाधिकारियों का महाधिवेशन आयोजित होगा। जिसमें मालवा-निमाड़ सहित अन्य प्रदेशों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे। महाधिवेशन के दौरान विभिन्न सामाजिक पहलूओं पर विचार मंथन किया जाएगा साथ ही प्रतिनिधि अपने विचार व सुझाव भी देंगे। समग्र जैन श्वेताम्बर देवसूर तपागच्छ श्रीसंघ एवं महाधिवेशन आयोजक पुण्यपाल सुराणा एवं कैलाश नाहर ने बताया कि महाधिवेशन आचार्यश्री मुक्ति सागर सूरिश्वरजी, अचल मुक्ति सागर सूरि एवं ऋषभचन्द्र सागर मसा की निश्रा में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य लाभार्थी बादलदेवी टोडरमल कटारिया परिवार हैं। अधिवेशन में मुख्य अतिथि भूषण भाई शाह (अहमदाबाद), धर्मचन्द्र जैन (नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ), महेन्द्र भाई शाह (इन्दौर) होंगे। अधिवेशन के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा देवसूर तपागच्छ सामाचारी पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। अधिवेशन की तैयारियों का दौर जारी है। श्रीसंघ द्वारा अलग-अलग समितियों का गठन भी किया गया है। उमेश/पीएम/18 अप्रैल 2025 संलग्न चित्र - आचार्य मुक्तिसागर सूरिश्वर मसा