दुर्ग (ईएमएस)। भिलाई देश की राजधानी में 11 से 13 अप्रैल तक आयोजित चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 45 पदकों के साथ राज्य की गौरवगाथा को नई ऊंचाई दी। नई दिल्ली स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स इंटरनेशनल स्टेडियम, खेलगांव और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से लगभग 65 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और एथलेटिक्स, फुटबॉल, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस सहित विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स श्रेणी में भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारी व प्रख्यात धावक भागवत राम नेताम ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से न केवल बीएसपी व भिलाई का गौरव बढ़ाया, बल्कि तीन कांस्य पदक अर्जित कर एक बार फिर छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय खेल मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई। मैराथन एवं वॉकाथन में निपुणता के लिए ‘भिलाई के मिल्खा सिंह’ के नाम से पहचाने जाने वाले श्री नेताम ने 5,000 मीटर दौड़ को मात्र 19.2 मिनट में पूरा करते हुए कांस्य पदक जीता, जबकि 1,500 मीटर दौड़ उन्होंने 5.21 मिनट में पूरी की और एक और कांस्य अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त, 3,000 मीटर वॉकाथन में 35 मिनट के समय के साथ उन्होंने तीसरा कांस्य पदक भी अर्जित किया। इन उपलब्धियों के साथ श्री नेताम ने आगामी श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता प्राप्त कर ली है। छत्तीसगढ़ से भाग लेने वाले अन्य खिलाडियों में एथलेटिक्स में ही जी कामेश ने एक रजत और एक कांस्य पदक अर्जित किया, जबकि किशन ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ शानदार प्रदर्शन किया। शाओली डे तांडी ने दो कांस्य पदक जीते, और शारदा पाण्डेय ने दो स्वर्ण पदकों के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शोभनाथ यादव ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक प्राप्त किया, जबकि बेंजू गुप्ता ने कांस्य पदक हासिल किया। बी.एल. नसीने ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर अपनी श्रेणी में वर्चस्व स्थापित किया। रुखमणी नसीने ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ की महिलाओं की खेल प्रतिभा का दमखम दिखाया। इसके अतिरिक्त, दिनेश सोनकर, सुनीता सिन्हा, राधेलाल यादव और रेनुका यादव ने एक-एक रजत पदक अर्जित किया। परसराम गोंड ने तीन स्वर्ण पदकों के साथ प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व दिखाया, जबकि सुनीता बिजू जॉन ने दो स्वर्ण और एक रजत, सोनम ठाकुर ने तीन स्वर्ण, पुतुल लकरा ने एक स्वर्ण, प्रभा ठाकुर ने दो कांस्य और योगिता यादव ने एक रजत पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। वहीं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में फणीश्वर साहू ने स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवांवित किया, वहीं श्रीमती ज्योति पाण्डेय ने रजत पदक प्राप्त कर अपने खेल कौशल का परिचय दिया। फुटबॉल स्पर्धा में भी छत्तीसगढ़ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया और टीम प्रतियोगिता में राज्य की मौजूदगी दर्ज कराई। इस समग्र प्रदर्शन के पीछे छत्तीसगढ़ खेलो मास्टर्स टीम के सशक्त नेतृत्व का विशेष योगदान रहा। टीम के निदेशक नरेन्द्र नसीने एवं उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति पाण्डेय के समर्पित निर्देशन में खिलाडिय़ों ने न केवल पदक अर्जित किए, बल्कि आने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए भी योग्यता अर्जित की। श्रीलंका में आयोजित होने जा रही अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स चैम्पियनशिप में अब ये चयनित खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिससे न केवल राज्य बल्कि देश का मान भी बढ़ेगा। बीएसपी के भागवत राम नेताम व छत्तीसगढ़ के अन्य सभी खिलाडिय़ों का यह प्रदर्शन यह स्पष्ट करता है कि राज्य न केवल युवा खिलाडिय़ों के लिए बल्कि वरिष्ठ वर्ग के अनुभवी प्रतिभागियों के लिए भी खेलों के क्षेत्र में एक उभरता हुआ केंद्र बन चुका है। यह उपलब्धी यह भी दर्शाती है कि किस प्रकार भिलाई इस्पात संयंत्र खेल प्रतिभाओं को विकसित करने हेतु एक प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करता है। ईएमएस / 18 अप्रैल 2025