18-Apr-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। शादी का आर्डर देने के बहाने ब्लैकमेल करने वाले बंटी और बबली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये महिला प्रेम और शादी के नाम पर शहर के व्यापारियों को टारगेट करती थी। इस महिला ने पहले भी कई लोगों को इस तरह ब्लैकमेल किया है। अपने बॉयफे्रेंड के साथ मिलकर ये युवती (बबली) ब्लैकमेलिंग के काम में सक्रिय थी। एक व्यापारी पर दबाव डालकर दुष्कर्म सहित केस दर्ज करवाने की धमकी देने वाली इस ब्लैकमेलर युवती और उसके बॉयफ्रेंड को देहात थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि शहर के सांई नगर लोनिया करबल निवासी दिलीप सातपुते ने शिकायत दर्ज कराई कि वह नागपुर मार्ग पर फूल बेचने की दुकान चलाकर इस दुकान पर उसने अपना मोबाईल नंबर लिख रखा है। करीब चार दिन पूर्व उसके मोबाईल पर तथाकथित बबली का फोन आया और उसने उनसे फूल का ऑर्डर देने घर बुलाया, लेकिन उसने इंकार कर दिया, तब १६ अपै्रल को दोबारा इसी नंबर से उक्त युवती बबली ने उसे फोन कर कहा कि बड़ा ऑर्डर है भाई की शादी है, आपको आर्डर लेने घर आना ही पड़ेगा। बड़ा ऑर्डर के फेर में वह उक्त युवती बबली के घर पहुंचा । इस बीच बबली ने अपने बॉयफ्रेंड बजरंग नगर निवासी राजा पिता विजय खत्री को बुला लिया और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद दोनों ने (बंटी और बबली) दरअसल, पूरा मामला 8 दिसम्बर 2022 का है, जहां एक महिला के ब्लैकमेल करने से परेशान होकर व्यापारी ने लसूडय़िा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो उसने व्यापारी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कर दी. जांच में यह शिकायत झूठी निकली. व्यापारी से की १० लाख की डिमांड दरअसल, तथाकथित बंटी और बबली ने पूरे मामले को सेटलमेंट करने के लिए फूल व्यापारी से १0 लाख रुपए की मांग की थी। नहीं देने पर दोनों ने व्यापारी को ब्लैकमेल कर रेप के झूठे केस में फंसाने की बात की तो व्यापारी घबरा गया और उसने किसी तरह ५० हजार रूपए की व्यवस्था कर उन्हें देकर अपनी जान छुड़ाई। इतना ही नहीं उक्त युवती ने पीडि़त का मोबाइल छीनकर २४ हजार रूपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। ध्यान रहे कि इस तरह के केस छिंदवाड़ा शहर में पहले भी सामने आ चुके हैं। हालांकि इन मामले में किसी ने शिकायत करने की हिम्मत नहीं की। ईएमएस / 18 अप्रैल 2025