छिंदवाउ़ा जबलपुर (ईएमएस)। कांग्रेस के यूथ विंग युवा कांग्रेस के चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेश में भी इसकी तारीखें तय कर दी गई है। कार्यक्रम तय होते ही छिंदवाड़ा जिले में युवा कांग्रेस से जुड़े नेताओं कार्यकर्ताओं में हलचलें शुरू हो ही है। चुनाव की गतिविधियां 27 अप्रैल से शुरू हेा जाएंगी। इस बीच जिलों के लिए बनाए कोआर्डिनेटर भी यहां दौरा करने के लिए पहुंचेंगे। युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी एकलव्य याहके ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक का चुनाव संपन्न होगा। इसी तरह स्टेट प्रेसिडेंट, स्टेट कमेटी, डिस्ट्रिक्ट कमेटी के सदस्य भी चुने जाएंगे। उन्होंने बताया कि पदों के लिए चुनाव लडऩे के लिए नामिनेशन 27 अप्रैल से 6 मई तक चलेंगे। दावे अप्पतियों ओर सुनवाई 28 अप्रैल से 7 मई तक होगी। फार्म की स्कूटनी 7 मई से 9 मई तक की जाएगी और 11 मई तक फाइनल कैंडिडेट तय हो जाएंगे। याहके ने बताया कि 18 से 35 वर्ष के सदस्य किसी भी पद के लिए अपनी उम्मीदवारी कर सकेंगे। ईएमएस / 18 अप्रैल 2025