-भारत और नेपाल के संबंध सदियों से अत्यंत प्रगाढ़ रहे हैं- जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा - दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल के बीच विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर हुआ द्विपक्षीय वार्ता मधुबनी, (ईएमएस)। भारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एसएसबी कैंप जयनगर में शुक्रवार को आयोजित की गयी। बैठक में भारत-नेपाल दोनों पक्षो के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में दोनों पक्षो के अधिकारियों द्वारा बारी-बारी से विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से द्विपक्षीय चर्चा की गयी। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को मधुबनी में संभावित आयोजित कार्यक्रम के अवसर सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के अतिरिक्त दोनों देश के बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, मानव तस्करी, शराब के भारतीय सीमा में प्रवेश पर नियंत्रण, बिहार में शराब बंदी को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सीमावर्ती जिलों का महत्वपूर्ण सहयोग, बॉर्डर पर अतिक्रमण, जाली नोटों पर अंकुश, अपराधियों की धड़पकड़, असामाजिक तत्वों द्वारा खुली सीमा का दुरुपयोग, प्रतिबंधित दवाओं का दुरुपयोग, सूचनाओं का आदान-प्रदान सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर व्यापक चर्चा हुई। संबधित अधिकारियों ने अपनी-अपनी बात रखी। मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने नेपाली प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात विस्तार से रखी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ पूरी तरह से सजग होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध सदियों से अत्यंत प्रगाढ़ रहे हैं। दोनों देशों के बीच बेटी-रोटी का संबंध है। बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पर अधिकारी जयनगर अनुमंडल पुलिस अधिकारी बेनीपट्टी, एसएसबी के अधिकारी आदि सहित नेपाली प्रतिनिधि मंडल में नेपाल के सभी संबंधित सीमांत जिलों के सीडीओ, पुलिस अधीक्षक आदि कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- १८ अप्रैल/२०२५/ईएमएस