भोपाल(ईएमएस)। ईटखेड़ी थाना इलाके में एक वृद्व ने खेत में लगे पेड़ पर फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार ग्राम रायपुर में रहने वाले बाला प्रसाद अहिरवार (60) खेती-किसानी करते थे। उन्हें शराब पीने की आदत थी, और रोजाना ही शराब पीकर खेत जाते थे। बुधवार को भी वह शराब पीकर खेत पर चले गए थे। जब वह खाना-खाने के नहीं आये तब उनकी पत्नी उन्हें बुलाने के लिये खेत पर पहुंची। खेत वाले टपरे में पति के नजर नहीं आनेपर पत्नि ने आसपास उनकी तलाश की इस दौरान खेत में लगे पेड़ पर उनका शव फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। खबर मिलने पर पहुंची पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की छानबीन शुरु कर दी है। जुनेद / 18 अप्रेल