18-Apr-2025
...


- थाने के पास ही घात लगाकर बैठे थे बदमाश भोपाल(ईएमएस)। श्यामला हिल्स थाने के नजदीक ही घात लगाकर बैठे दो बैखौफ बदमाशो ने एक युवक पर तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया। जान बचाने के लिये तलवार का वार हाथ से रोकने के कारण उसके दाहिने हाथ में घातक चोट आई है। पुलिस के अनुसार श्यामला हिल्स थाने के पास रहने वाले समीर आगा खान (36) दुबई में नौकरी करते हैं। बीते दिनो वह ईद का त्यौहार होने पर भोपाल अपने घर आए हुए थे। उन्होंने बताया कि बुधवार रात वे गिन्नौरी में रहने वाले अपने परिचित अफजल के घर गए थे। रात करीब साढ़े 10 वापस घर लौटे और कच्चा बंगला क्षेत्र के पास कार रोकने के बाद उतरकर घर की तरफ जा रहे थे। उसी समय पहे से घात लगाकर बैठे दो बदमाशों ने उन पर तलवार से हमला कर दिया। पहला हमला सिर के पास किया लेकिन वह जैसै-तैसै बच गए तब बदमाशो ने दूसरा वार किया जिसे उन्होंने अपने हाथ से रोका। इससे उनके हाथ में दो जगह गंभीर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया। समीर ने पुलिस को बताया कि उनकी चार साल पहले मलिक परिवार में शादी हुई थी। उनकी पत्नी एक महीने ससुराल में रही और मायके चली गई। इसके बाद से ही उनका कोर्ट में केस चल रहा है। दोनों परिवार के बीच आपसी समझौता होने की बात तय हुई थी। और वह समझौता करने के लिए भोपाल में रुके हुए थे। घायल ने आंशका जताई है की बीते कुछ दिनो उसे उन्हें महसूस हो रहा था, कि कोई उनका पीछा कर रहा है। उन्होंने हमले के पीछे मलिक परिवार पर आशंका जताई है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 18 अप्रेल