18-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। गांधीनगर थाना इलाके में स्थित आईटी पार्क में गुरुवार दोपहर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे पिता को टिफिन देने गये बेटे की सदिंग्ध हालत में तीसरी मजिंल से नीचे गिरकर मौत हो गई। मामला दर्ज कर पुलिस कारणो की जॉच कर रही है। थाना पुलिस ने बताया की पीजीबीटी कॉलेज के पास गौतम नगर में परिवार सहित रहने वाले शिराजुद्दीन मिस्त्री का काम करते है। इन दिनो वे ठेकेदार के अंडर में आईटी पार्क में काम कर रहे है। उनका बेटा शम्शुद्दीन (20) कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था। बीते दिन वह तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। दोपहर के समय बेटा शम्शुद्दीन उनके लिए टिफिन लेकर आया था। बताया गया है कि टिफिन देकर लौटते समय उसने तीसरी मंजिल से नीचे झांककर देखा और अचानक झोंका आने से उसका बैलेंस बिगड़ने से वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। उसके पिता काम कर रहे अन्य लोगो के साथ उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का अनुमान है कि उचांई से नीचे देखने पर उसे चक्कर आ गया होगा जिसके कारण वह नीचे आ गिरा। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 18 अप्रेल