क्षेत्रीय
18-Apr-2025
...


टैगोर पब्लिक स्कूल में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का सफल आयोजन नर्मदापुरम(ईएमएस)। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन टैगोर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलाना था। प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों से लेकर गृहिणियों तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने रंगोली के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर जय सोलंकी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी रंगोलियों को देखा, कलाकारों से उनके चित्रों का अर्थ समझा और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उपस्थित जनों को जल बचाने व जल स्रोतों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई और इस दिशा में सतत प्रयास करने का आग्रह किया। प्रतियोगिता में रुचि अजय बाथव को प्रथम पुरस्कार (रु. 2100) प्राप्त हुआ, जिसे रिलाएबल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. विशाल सिंह बघेल द्वारा प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार (रु. 1500) पूर्वी महेंद्र लौवंशी एवं टिशा राजेंद्र विश्वकर्मा को मिला, जो लक्ष्मी समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष सुगना लौवंशी द्वारा वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त तीन श्रेष्ठ प्रतिभागियों को रु. 1100-1100 के पुरस्कार प्रदान किए गए, जो पार्षद किरण शिव राठौर, टैगोर स्कूल की संचालक दीपाली प्रवीण अवस्थी एवं जनपद सदस्य राधा हंस कुमार बरकुड़ द्वारा दिए गए। निर्णायक मंडल में बीआरसी संगीता यादव, नेहा रघुवंशी एवं शीतल राजपूत शामिल रहीं। अन्य विजेताओं में तनीषा, मृत्युंजय, सरला, प्रतिमा नर्मदा प्रसाद लौवंशी, नैंसी, दिनेश बाथव, एवं संतोषी सुनील गौर ने स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक हरिदास दायमा, परामर्शदाता ईश्वर विश्नोई, प्रवीण अवस्थी, रिलाएबल सोसायटी से देशबंधु मराठा, विवेक योगी, तथा सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी अक्षय दामड़े व आदर्श सोनी की विशेष उपस्थिति रही।