राज्य
18-Apr-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम ईडी की चार्जशीट में शामिल होते ही कांग्रेस का आक्रोश पूरे देश में फूट पड़ा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यूथ कांग्रेस ने आज एक जबरदस्त और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया, जो हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और NSUI के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यूथ कांग्रेस ने आज रायपुर स्थित ईडी कार्यालय का नामकरण संस्कार कर दिया। विधिवत रीति-रिवाज़ के साथ इस कार्यालय का नाम बदल कर ‘भारतीय जनता पार्टी कार्यालय’ रख दिया गया। मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी और नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी का पुतला फूंका गया, और जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ईडी अब निष्पक्ष संस्था नहीं रही, बल्कि वह पूरी तरह भाजपा के एजेंडे पर काम कर रही है। अगर ईडी अब बीजेपी की कठपुतली बन चुकी है, तो नाम भी वैसा ही होना चाहिए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने तीखा हमला करते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा जो भी आम आदमी की आवाज़ उठाता है या देश को बांटने वाली विचारधारा के खिलाफ खड़ा होता है, उसके पीछे ईडी को छोड़ दिया जाता है। ये एजेंसियां अब बीजेपी के इशारों पर काम कर रही हैं और पूरा देश ये देख रहा है। कांग्रेस लंबे समय से केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों पर विपक्ष को निशाना बनाने के आरोप लगाती रही है। बीते दिनों हुए राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन के दौरान भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने यही बात दोहराई थी। आज के प्रदर्शन को इसी विरोध की अगली कड़ी माना जा रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 अप्रैल 2025