इस्लामाबाद (ईएमएस)। एक ओर सऊदी अरब ने निजी हज स्कीम में भारतीय मुसलमानों के कोटे में 80 प्रतिशत की कटौती की और अब सिर्फ 10 हजार ही यात्रा कर सकते हैं। वहीं करीब 24 हजार पाकिस्तानी मुसलमान इसका फायदा ले सकते हैं। सऊदी अरब सरकार के इस कदम से करीब 42 हजार भारतीय मुस्लिम प्रभावित हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पाक मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस साल निजी हज स्कीम के तहत 23,620 लोग ही यात्रा के लिए जा सकते और सर्विस प्रोवाइडर्स पाक हज एप पर बने रहें ताकि हर अपडेट के बारे में उन्हें सूचित किया जा सके। मंत्रालय ने कहा कि सभी ऑपरेटर्स हज यात्रियों के वीजा जारी होने संबंधी सभी प्रक्रिया 18 अप्रैल तक पूरी कर लें क्योंकि सऊदी अरब सरकार के इस लेकर सख्त निर्देश हैं। भारत को इस साल हज के लिए 1,75,025 यात्रियों का कोटा मिला था, जिसमें से 1,22,518 यात्रियों के लिए व्यवस्था की जिम्मेदारी हज समिति के माध्यम से मंत्रालय को करनी थी, जबकि 52,507 यात्रियों का कोटा निजी ऑपरेटर्स को दिया गया था। इस साल सरकार ने 800 से ज्यादा निजी टूर ऑपरेटरों को 26 कानूनी संस्थाओं के साथ मिला दिया है, जिन्हें कंबाइंड हज ग्रुप ऑपरेटर्स (सीएचजीओ) कहा जाता है। सीएचजीओ को ही 52,507 यात्रियों का कोटा दिया गया था, जिनकी हर व्यवस्था इन ग्रुप्स को ही देखनी थी। सीएचजीओ को यात्रियों के लिए ट्रांसपोर्ट, ठहरने की व्यवस्था और कैंप्स समेत जरूरी चीजों की व्यवस्था करनी होती है। सरकार ने कहा कि देरी की वजह से मीना में उपलब्ध स्थान अब खाली नहीं है। हालांकि, लोगों की चिंता को देखकर सरकार ने सऊदी हज मंत्रालय से बात की और वह सीएचजीओ के लिए हज पोर्टल, नुसुक को फिर से खोलने पर सहमत हुए हैं। आशीष दुबे / 18 अप्रैल 2025