राष्ट्रीय
18-Apr-2025


-साथी वकीलों को मिली खबर तो थाने पहुंचकर किया हंगामा प्रयागराज,(ईएमएस)। प्रयागराज में पुलिस ने जिला अदालत के वकील को थाने में बंद कर उसकी पिटाई कर दी। जब उसकी तबियत बिगड़ गई तो उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां पर भी दरोगा ने वकील को पीटा। सूचना पर पहुंचे साथी वकीलों ने थाने में हंगामा कर दिया। यह लोग मारपीट करने के दरोगा पर एफआईआर और सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। कार्रवाई न होने पर वकीलों ने थाना परिसर में ही धरना शुरू कर दिया। जो 15 घंटे से चल रहा है। रात में भी वकील धरने पर बैठे रहे। वकीलों ने कई वीडियो भी जारी किए। इसमें उनके शरीर पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच कराई जा रही है। उसके आधार पर आरोपी दरोगा पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक नैनी एडीए कालोनी निवासी श्याम मिश्र के बेटे आदर्श मिश्र जिला अदालत में वकालत करते हैं। रात करीब 11 बजे वह अपनी कार से जा रहे थे। रात में ट्रकों की लाइन लगी थी। इस बीच एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इसके बाद आदर्श और ट्रक चालक में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को थाने ले गई। वकीलों का आरोप है कि ट्रक ड्राइवर रजनीश उपाध्याय से तहरीर लेकर आदर्श के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। उन्हें थाने में बैठाकर पीटा। मामले की सूचना जब जिला कोर्ट के साथी वकीलों को मिली तो वह थाने पहुंच गए। विरोध जताया और नारे बाजी शुरू कर दी। सिराज/ईएमएस 18अप्रैल25