राष्ट्रीय
18-Apr-2025


पटना,(ईएमएस)। पटना में आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा ने वक्फ कानून को लेकर कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पता भी नहीं होगा और यह कानून पास हो गया है। इस मामले में आरजेडी सबसे पहला पिटीशनर था। यह सियासत की बात नहीं है। संसद में क्या-क्या हो रहा है। एम्स में भर्ती लालू यादव इस पर चर्चा करते रहते हैं। मैं देश और बिहार की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं। दोनों सदनों में हमारा आंकड़ा अच्छा था। यह सिर्फ मुस्लिमों की लड़ाई नहीं हिंदू, सिख सबके के लिए लड़ाई है। महागठबंधन में सीएम का चेहरा कौन होगा। इस सवाल पर झा ने कहा कि सूर्य किधर उगता है। पूरब में, यह यूनिवर्सल सत्य है। बस इतना ही कहना चाहता हूं। पश्चिम बंगाल हिंसा पर उन्होंने कहा कि हिंसक प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। इसकी हम निंदा करते है। इस मामले को केंद्र और राज्य की सरकार को देखना चाहिए। सिराज/ईएमएस 18अप्रैल25