राष्ट्रीय
18-Apr-2025


23 अप्रैल शौर्य दिवस पर होगा आयोजन, प्रशासन ने की सभी तैयारियां पटना,(ईएमएस)। शौर्य दिवस पर बिहार की राजधानी के आकाश में भारतीय वायुसेना के नौ हाक 132 जेट विमान अपने करतब लोगों को दिखाएंगे। भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने एयर शो का आयोजन कर रही है। यह सभी के लिए यह एक अविस्मरणीय क्षण होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी में जुट गया है। जिलाधिकारी ने एयर शो की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा कर कहा कि यह अत्यंत गर्व की बात है कि पटना जिले में पहली बार यह एयर शो होने जा रहा है। विश्वप्रसिद्ध जेपी गंगा पथ पर यह एयर शो आयोजित होगा। आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ अंडरपास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के पास गंगा नदी के किनारे तक कार्यक्रम स्थल है। इसके लिए भीड़ प्रबंधन, प्रोटोकाल, सुरक्षा समेत अन्य तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। डीएम ने बताया कि 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम आएगी। इसके बाद 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल और 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर करीब एक घंटे के एयर शो का आयोजन होगा। दूसरे दिन का कार्यक्रम स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से समर्पित है ताकि युवाओं में वायु सेना के प्रति रुचि, गर्व और करियर के अवसरों की जानकारी हो सके। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल-कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में एयर शो के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है। भीड़-प्रबंधन, सुचारु यातायात और विधि-व्यवस्था के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। अस्थायी नियंत्रण कक्ष एवं अस्थायी अस्पताल की स्थापना की जाएगी। जेपी सेतु से गांधी सेतु तक निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा। सिराज/ईएमएस 18अप्रैल25 --------------------------------