18-Apr-2025
...


ऑनलाइन रिकॉर्ड में खरीदी – जमीनी हकीकत शून्य रायगढ़(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धान खरीदी को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसने पूरे प्रशासनिक सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। टेंडा नवापारा के उपार्जन केंद्र में 2 करोड़ 21 लाख रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है, जिसमें समिति प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर और भृत्य की मिलीभगत सामने आई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। तमनार स्थित अपेक्स बैंक के शाखा प्रबंधक विमल कुमार सिंह (57) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद इस घोटाले का खुलासा हुआ। शिकायत के अनुसार, 2024-25 सत्र में टेंडा नवापारा उपार्जन केंद्र में धान खरीदी के नाम पर भारी धांधली की गई। भौतिक सत्यापन के लिए जब संयुक्त टीम जिसमें फूड इंस्पेक्टर और सहकारिता विस्तार अधिकारी शामिल थे मौके पर पहुंची, तो पूरे सिस्टम की पोल खुल गई। जांच में सामने आया कि रिकॉर्ड में 7159.60 क्विंटल धान की खरीदी दर्ज है, जिसकी कीमत करीब ₹2,21,94,760 बताई गई है। लेकिन जब टीम ने मौके पर धान की वास्तविक स्थिति देखी, तो वहां एक दाना भी मौजूद नहीं था। इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गया। संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और प्रशासन इस घोटाले में शामिल अन्य जिम्मेदारों की तलाश में जुट गया है। माना जा रहा है कि यह घोटाला योजनाबद्ध तरीके से किया गया, जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका भी जांच के घेरे में आ सकती है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 अप्रैल 2025