नई दिल्ली (ईएमएस)। इंडियन रेलवे की तरफ से दिल्ली से बिहार और यूपी के लिए कई ट्रेनों का ऐलान किया गया है। शादी के सीजन में और गर्मियों की छुट्टियों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे का ये फैसला फायदेमंद साबित होगा। इसमें बिहार और यूपी के अलावा उत्तराखंड के लिए भी ट्रेन शामिल की गई है। गर्मियों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने एक दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से बिहार के सीतामढ़ी, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और जोगबनी तक जाएंगी। इस बीच प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, लखनऊ, सुलतानपुर, डीडीयू, बक्सर, सुलतानपुर, जौनपुर, कटिहार, पूर्णिया और आरा में इन ट्रेनों का स्टॉपेज होगा। दिल्ली से अयोध्या और ऋषिकेश के लिए भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों का संचालन भीड़भाड़ को कम करने और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/18/अप्रैल /2025