रांची,(ईएमएस)। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स परिषद के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी ने रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उन्होंने कहा कि रिम्स निदेशक राजकुमार की लगातार लापरवाही, आदेशों की अनदेखी और विभागीय कामों को जानबूझ कर लंबित रखने के मामले में एक्शन लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि डॉ. राजकुमार ने रिम्स के निदेशक के पद पर रहते हुए मंत्रिपरिषद, शासी परिषद और विभाग द्वारा लोकहित में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया है। उनकी की सेवा संतोषजनक नहीं पाई गई। आदेश में कहा गया कि लोक हित में डॉ. राज कुमार को तीन महीने का वेतन एवं भत्ते देते हुए तत्काल प्रभाव से निदेशक के पद से हटाया जाता है। अपने आदेश के बारे में जानकारी देते हुए डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जीबी मीटिंग के दौरान जब पूरे विभाग का रिव्यू किया गया तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। उन्होंने कहा कि निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। काम की रफ्तार काफी सुस्त है और जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंद कर बैठे थे। खास तौर पर रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए गए। उन्होंने मंत्री परिषद, शासी परिषद और विभाग द्वारा जारी निर्देशों की न सिर्फ अनदेखी की बल्कि जवाबदेही से भी पल्ला झाड़ा। उन्होंने ये भी कहा कि मैं मंत्री बनने नहीं, बल्कि सिस्टम सुधारने आया हूं। बता दें कि डॉ. राजकुमार तत्कालीन प्राध्यापक, न्यूरो सर्जरी विभाग, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ को राज्य सरकार के अनुमोदनोपरांत रिम्स को 31 जनवरी 2024 द्वारा तीन साल के लिए निदेशक नियुक्त किया गया था। सिराज/ईएमएस 18अप्रैल25 ------------------------------