क्षेत्रीय
18-Apr-2025


रायपुर(ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तो डबल इंजन सरकार के फायदे का दावा किया जाता था, लेकिन अब डबल इंजन सरकार की असलियत सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य का पूरा चावल नहीं खरीद रही, जिसके कारण राज्य सरकार को किसानों से खरीदी धान को खुले बाजार में बेचना पड़ रहा है। इस वर्ष राज्य सरकार ने 154 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने उस चावल को सेंट्रल पूल में नहीं खरीदा, जिससे राज्य के खजाने को 6000 करोड़ का नुकसान होगा। शुक्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने धान खरीदी में घोटाला किया है, और राज्य सरकार ने 44 लाख मीट्रिक टन अधिक धान खरीदी की है, जिसका सही जवाब सरकार को देना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा सरकार होने के बावजूद मुख्यमंत्री और मंत्री क्यों नहीं मोदी सरकार से राज्य का चावल कोटा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं? सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 अप्रैल 2025