क्षेत्रीय
18-Apr-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर धरसीवा जनपद के ग्राम पंचायत पीरदा में आज मोर द्वार साय सरकार अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ धरसीवा विधायक अनुज शर्मा ने किया, जिससे ग्रामवासियों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिला। इस अवसर पर आवास प्लस 2.0 योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया, जिससे उनकी खुशियाँ दोगुनी हो गईं। योजना का लाभ मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई। अभियान के तहत ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने का अवसर मिला। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 अप्रैल 2025