18-Apr-2025
...


झाबुआ (ईएमएस)जिले के पिटोल छोटी स्थित जैन मंदिर से भगवान् नागेश्वर पार्श्वनाथ की पाषाण प्रतिमा सहित दो अन्य प्रतिमाएं, पूजा का सामान एवं नकदी चुराने के दो आरोपितों को झाबुआ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल की दरमियानी रात को ग्राम पिटोल छोटी स्थित जैन मंदिर मे अज्ञात चोरो के द्वारा मंदिर का नकुचा व ताला तोड़कर भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ की पाषाण की प्रतिमा सहित पीतल की छोटी प्रतिमाएं, पूजा के बर्तन, भगवान के आर्टिफिश्यल आभुषण और दान पेटी मे रखे नकदी 10,000 रूपये चुरा लिए गए थे। फरियादी जय पिता मनोहर लाल भण्डारी निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग झाबुआ की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली झाबुआ मे अपराध क्रमांक 266/25 एवं बीएनएस की धारा 305 बीएनएस के तहत प्रकरण पजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार कुछ विशेष बिंदुओं पर कार्य करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरीक्षक रमेशचन्द्र भास्करे के नेतृत्व में टीमों का गठन कर पिटोल जैन मदिर मे हुई चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना कोतवाली झाबुआ एवं चौकी पिटोल की टीम द्वारा अपराध क्रमांक 266/2025 एवं बीएनएस की धारा 305 के आरोपीगण दिनेश पिता बदिया डामोर निवासी ग्राम कयडावद बडी थाना कोतवाली झाबुआ एवं कालू पिता पारू भूरिया निवासी ग्राम काचला थाना कल्याणपुरा को गिरफ्तार किया गया। जैन मदिंर पिटोल मे चौरी गए माल में से दो हार एवं दान पेटी से चुराए रूपये मे से रूपये नकदी 520 रूपए भी झाबुआ पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं। ईएमएस/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/18/4/2025/