रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में बीती रात एक सिनेमा से ज्यादा, एक सांस्कृतिक उत्सव देखने को मिला जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खुद छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’ के स्पेशल शो में शामिल हुए। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे पद्मश्री से सम्मानित और धरसींवा विधायक अनुज शर्मा की दमदार अदाकारी ने दर्शकों के साथ-साथ मुख्यमंत्री को भी भावुक कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा मैंने इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था और अब इसे बड़े पर्दे पर देखना गर्व और खुशी का पल है। सुहाग सिर्फ एक फिल्म नहीं, यह हमारी संस्कृति, पारिवारिक मूल्यों और छत्तीसगढ़ी माटी की खुशबू का जीवंत चित्रण है। इस खास मौके पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक किरण देव सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और आयोगों/मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्ष भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ‘मोर छइहां भुइहां’ ने जो सफर शुरू किया था, ‘सुहाग’ उसी परंपरा को एक नए मुकाम पर ले जा रही है। जल्द बनने वाली फिल्म सिटी से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को राष्ट्रीय पहचान, अधोसंरचना और अपार संभावनाएं मिलेंगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए कहा सुहाग रिश्तों में आए दरार को प्रेम और समर्पण से जोड़ने की संवेदनशील कहानी है। आज के दौर में जब युवा पीढ़ी विवाह जैसे पवित्र बंधन से दूर हो रही है, ऐसे में यह फिल्म समाज को नई दिशा देने वाली है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 अप्रैल 2025