18-Apr-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में मंगलवार को इंसानियत को शर्मसार करने वाली दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक सनकी बेटे ने सिर्फ 200 रुपये न मिलने पर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी और पत्नी को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश की। घटना नागेश्वर नगर की है, जहां प्रदीप देवांगन (45) नामक ई-रिक्शा चालक ने अपनी 70 वर्षीय मां गणेशी देवांगन से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये मांगे। मां ने पैसे देने से इनकार किया तो बेटे की हैवानियत भड़क उठी। उसने आवेश में आकर घर में रखे हथौड़े से मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी हालत गंभीर हो गई। इसके बाद प्रदीप ने अपनी पत्नी रामेश्वरी देवांगन (35) पर भी हमला कर दिया। लेकिन इसी बीच, उसका 15 साल का बेटा मसीहा बनकर सामने आया। बेटे ने हिम्मत दिखाते हुए हथौड़ा आरोपी के हाथ से छीन लिया और दौड़कर आसपास के लोगों को बुलाया। स्थानीय लोग जब तक पहुंचे, प्रदीप फरार हो चुका था। गंभीर रूप से घायल गणेशी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। पत्नी रामेश्वरी का इलाज जारी है और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। उरला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 अप्रैल 2025