18-Apr-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत होलकर साइंस कॉलेज की प्रधानाध्यापिका मेजर डॉ. अनामिका जैन, फॉरेंसिक साइंस विभाग प्रमुख डॉ. गीता सारासन व स्टाफ की उपस्थिति में नारकोटिक्स विंग द्वारा नशा मुक्ति जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विंग की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता अग्रवाल ने व्याख्यान, पोस्टर, बैनर एवं शॉर्ट मूवी के माध्यम से नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक दुष्प्रभाव बताए। कार्यक्रम में नशे को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। आनन्द पुरोहित/ 18 अप्रैल 2025