ढाका(ईएमएस)। हाल में खबरें आ रहीं थीं पाकिस्तान और बांग्लादेश में काफी नजदीकियां बढ़ रहीं हैं, लेकिन अब सब कुछ उल्टा दिखाई दे रहा है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान से स्पष्ट कहा कि 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए अत्याचारों के लिए माफी मांगे और 4.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करे। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के साथ हुई ऐतिहासिक बातचीत में कई अनसुलझे मुद्दे उठाए, इनमें 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सेनाओं द्वारा किए गए अत्याचारों को लेकर सार्वजनिक माफी और पाकिस्तान से लंबित वित्तीय मामलों को उठाया है।दोनों देशों के बीच में 15 सालों में पहली बार हुई सेक्रेटरी स्तर की मीटिंग में बांग्लादेश ने इस्लामाबाद से पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए कृत्यों के बदले माफी और इसके अलावा संयुक्त संपत्ति से अपने हिस्से के रूप में 4.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने की मांग की है। बांग्लादेश के विदेश सचिव एम जीशाम उद्दीन ने अपनी पाकिस्तानी समकक्ष आमना बलूच के साथ हुई बैठक की जानकारी मीडिया के सामने रखी। जीशाम ने कहा, हमने पाकिस्तान के साथ कुछ ऐतिहासिक रूप से अनसुलझे मुद्दों को उठाया है। इसमें फंसे हुए पाकिस्तानियों की स्वदेश वापसी, अविभाजित देश के रूप में देश के बंटवारे के साथ संपत्ति का वितरण, 1970 के चक्रवात के पीड़ितों के लिए भेजी गई विदेशी सहायता राशि हस्तांतरण और 1971 में तत्कालीन पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए नरसंहार के लिए औपचारिक माफी शामिल है।बांग्लादेशी विदेश सचिव के मुताबिक, बांग्लादेश की तरफ से कहा गया कि ऐतिहासिक मुद्दे सुलझाने का यह सही समय है। हमारे देशों आपसी लाभ के लिए और हमारे संबंधों की एक ठोस नींव रखने के लिए हमें इन मुद्दों को हल करने की आवश्यकता है।वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस मीटिंग के बारे में बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच में राजनीतिक, आर्थिक और व्यापार संबंधों के बारे में बातचीत हुई। इसमें कृषि, पर्यावरण और शिक्षा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और रक्षा संबदों में सहयोग पर भी चर्चा की गई और भविष्य के लिए दोनों पक्षों में जुड़ाव बना रहे और बातचीत होती रहे इसलिए सहयोग के नए रास्तों पर भी बात हुई। वीरेंद्र/ईएमएस/18अप्रैल2025