18-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। बांग्लादेश के नए आका मोहम्मद यूनुस भारत संग दुश्मनी निभाने का कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बांग्लादेश लगातार भारत विरोधी चाल चल रहा है। कारोबार को लेकर भी बांग्लादेश तेवर दिखा रहा है। दूसरी ओर वह पाकिस्तान संग गलबहियां करने की कोशिश में जुटा है। भारत के लिए यह चिंता का सबब बना हुआ है। बावजूद इन सबके भारत बड़ा दिल दिखाएगा। वह बांग्लादेश को जैसे को तैसा वाली नीति से जवाब नहीं देगा। सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार ने संकेत दिए हैं कि अभी वह बांग्लादेश पर कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत को ढाका में कारोबार को लेकर दिख रहे विरोधी तेवरों पर चिंता है। हालांकि, भारत फिलहाल ‘जैसे को तैसा’ वाली नीति पर नहीं चलेगा। भारत संग कारोबारी रिश्ता खराब करने की कोशिश के बीच बांग्लादेश का पाकिस्तान के प्रति प्रेम भी बढ़ रहा है। एक तरफ जहां अंतरिम सरकार भारत के साथ व्यापार सीमित करने की सोच रही है, वहीं दूसरी ओर उसने पाकिस्तान के साथ सीधा व्यापार फिर से शुरू कर दिया है। बांग्लादेश फरवरी में ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ पाकिस्तान के जरिए पाकिस्तान से 50,000 टन चावल खरीदने को राजी हुआ था। पाकिस्तान के साथ ढाका के संबंधों का फिर से शुरू होना भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। भारत पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का केंद्र मानता है। माना जा रहा है कि शुरुआत में पाकिस्तान बांग्लादेश को अपने निर्यात को बढ़ावा देने के मौके तलाश रहा है। दशकों बाद दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय संपर्कों में जबरदस्त तेजी आई है। पाकिस्तान की विदेश सचिव आयशा बलोच गुरुवार को ढाका के दौरे पर जाने वाली हैं और अगले हफ्ते विदेश मंत्री इसहाक डार ढाका जाएंगे। ऐसे में भारत की भी नजर रहेगी। वीरेंद्र/ईएमएस 18 अप्रैल2025