अंतर्राष्ट्रीय
18-Apr-2025
...


वाशिंगटन (ईएमएस)। आपने गंगा, नील और अमेजन जैसी विशाल नदियों के बारे में तो सुना ही होगा, जिनकी लंबाई हजारों किलोमीटर में होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी भी नदी है, जिसे आप महज कुछ सेकंड में पार कर सकते हैं? जी हां, यह कोई मज़ाक नहीं, बल्कि हकीकत है! इस रहस्यमयी और अनोखी नदी का नाम है रॉए नदी। यह अमेरिका के मोंटाना राज्य में स्थित है और इसकी कुल लंबाई केवल 61 मीटर (201 फीट) है। इतनी छोटी कि छलांग लगाते हुए इसे पार कर लें। छोटा पैकेट, बड़ा कमाल यह नदी अमेरिका के मोंटाना राज्य के गायंट स्प्रिंग्स से निकलती है और कुछ ही दूरी पर जाकर मिसौरी नदी में मिल जाती है। इसकी लंबाई सिर्फ 61 मीटर है। इस कारण इसे गिनीज रिकॉर्ड में 1989 से 2006 तक दर्ज रखा गया था। रॉए नदी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे छोटी नदी के रूप में दर्ज किया गया था। हालांकि बाद में इस श्रेणी को हटा दिया गया। ....और भी हैं छोटी नदियां दुनियां में रॉए नदी के अलावा भी कुछ और छोटी नदियां हैं, जो लंबाई के मामले में काफी छोटी हैं। ऐसी ही नद्रियों में तम्बोरासी नदी का नाम आता है जो इंडोनेशिया में स्थित है और इसकी लंबाई केवल 20 मीटर है। इसके अलावा नॉर्वे की कोवासेल्वा नदी है, जिसकी लंबाई लगभग 65.6 फीट है। यहां बताते चलें कि रॉए नदी को अधिकतर संस्थाएं और रिकॉर्ड बुक्स आज भी दुनिया की सबसे छोटी मान्यता प्राप्त नदी मानती हैं। किसे माना जाता है नदी? जब बात नदी को परिभाषित करने की आती है तो विषय विशेषज्ञों की राय भिन्न-भिन्न नजर आती है। ऐसे में यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, किसी भी जलधारा को नदी कहलाने के लिए यह जरूरी है कि उसमें पानी लगातार बहता हो और यह पानी किसी ऊंचे क्षेत्र से आकर किसी समुद्र, झील या दूसरी नदी में मिल जाए। रॉए नदी इस परिभाषा को पूरी तरह फिट बैठती है, इसलिए इसका “नदी” कहलाना भी पूरी तरह वाजिब है। जहां एक ओर हम विशाल नदियों की गाथाएं सुनते आए हैं, वहीं रॉए नदी जैसी अनोखी और मिनिएचर जलधाराएं भी दुनिया के भौगोलिक अजूबों में शामिल हैं। हिदायत/ईएमएस 18 अप्रैल2025