क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) ब्राह्मण सभा मुरार ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर भगवान परशुराम मंदिर, घासमंडी मुरार में अध्यक्ष पंडित राम पाठक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। इसमें समाज के सदस्यों ने उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में तीन मई को निकलने वाले चल समारोह के लिए दायित्व भी सौंपे गए। भगवान परशुराम जन्मोत्सव चल समारोह मुरार के संयोजक पंडित रामनिवास समाधिया ने बताया कि 30 अप्रैल को घासमंडी मुरार मंदिर में भगवान परशुराम का अभिषेक कर पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन माई को शाम पांच बजे निकलने वाले चल समारोह के लिए समिति का गठन किया गया है।