क्षेत्रीय
18-Apr-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | रागायन की पूरी रात की विशेष संगीत सभा का आयोजन 19 अप्रैल को किया जा रहा है। शाम के रागों से शुरू होकर यह सभा सुबह के रागों पर समाप्त होगी। इस सभा में शहर और आसपास के 30 से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे। रागायन के संस्थापक एवं ग्वालियर घराने के मूर्धन्य गायक पंडित सीतारामशरण महाराज के सानिध्य में यह सब होता था। अब शाला के महंत और रागायन के अध्यक्ष पूरण बैराठी पीठाधीश्वर स्वामी रामसेवक दास महाराज ने फिर इस परंपरा को शुरू करने की पहल की है। मासिक संगीत सभा 35 वर्षों से जारी है और इसमें तीन सांगीतिक प्रस्तुतियां होती हैं। इस बार इस परंपरा को जीवंत करने की पहल स्वयं स्वामी रामसेवक दास ने की है।