मुंबई (ईएमएस)। ग्लैमर की दुनिया से दूर रहने वाली एक्टर अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया ने न केवल दो बार शादी की, बल्कि एक करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी और तीन बच्चों की सौतेली मां भी बन गईं। अलका भाटिया एक फिल्म निर्माता हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। साल 1997 में उन्होंने वैभव कपूर से शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटी सिमर भाटिया हुई, लेकिन समय के साथ उनके रिश्ते में दरार आने लगी। अंततः दोनों ने तलाक ले लिया और अलका ने बेटी की परवरिश अकेले करने का फैसला किया। तलाक के बाद अलका की जिंदगी में सुरेंद्र हीरानंदानी की एंट्री हुई। 2012 में जब अलका 40 साल की थीं और सुरेंद्र 55 के, तब दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इस रिश्ते के खिलाफ परिवार के कुछ सदस्य थे, लेकिन अलका ने अपने दिल की सुनी और कदम पीछे नहीं खींचे। यह सुरेंद्र की भी दूसरी शादी थी। इससे पहले वह प्रीति हीरानंदानी के साथ शादीशुदा थे और तीन बच्चों नेहा, कोमल और हर्ष के पिता हैं। दूसरी शादी के बाद अलका तीन बच्चों की सौतेली मां बन गईं। सुरेंद्र हीरानंदानी का नाम भारत के प्रमुख रियल एस्टेट कारोबारियों में गिना जाता है। वह हाउस ऑफ हीरानंदानी ग्रुप के संस्थापक हैं और अपने भाई निरंजन के साथ मिलकर पवई, मुंबई में 250 एकड़ में फैला हीरानंदानी गार्डन प्रोजेक्ट खड़ा किया। 2018 में फोर्ब्स ने उनकी संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 11,306 करोड़ रुपये आंकी थी। अलका भाटिया की जिंदगी इस बात की मिसाल है कि मुश्किलों से लड़ते हुए भी कोई अपने जीवन को दोबारा खूबसूरती से जी सकता है। चाहे निजी संघर्ष हों या सामाजिक चुनौतियां, उन्होंने अपने फैसलों में मजबूती और आत्मविश्वास दिखाया। बता दें कि अक्षय कुमार की निजी जिंदगी को लेकर तो अक्सर चर्चा होती रहती है, लेकिन उनकी बहन अलका भाटिया की कहानी उतनी ही दिलचस्प है, जितनी फिल्मी दुनिया की कोई स्क्रिप्ट। सुदामा/ईएमएस 18 अप्रैल2025