मुंबई (ईएमएस)। एक्ट्रेस ईशा मालवीय का कहना है कि उन्हें कैमरे के सामने हर किरदार निभाने में बेहद खुशी मिलती है। टीवी और म्यूजिक वीडियो के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुकीं ईशा का मानना है कि वह एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं, जो किसी भी भूमिका में पूरी तरह ढल सकती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी भी किरदार को निभाते समय कभी झिझक महसूस नहीं होती, चाहे वह उनकी निजी जिंदगी से मेल खाता हो या बिल्कुल विपरीत हो। ईशा ने कहा कि अभिनय उनके लिए सिर्फ काम नहीं बल्कि जुनून है और हर किरदार उनका आत्मविश्वास बढ़ाता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें खुद से अलग किरदार निभाने में ज्यादा चुनौती महसूस होती है, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह किसी भी भूमिका को निभाने से नहीं डरतीं। उनके मुताबिक, वह अपने काम को लेकर कभी दबाव में नहीं आतीं, क्योंकि वह जानती हैं कि सभी को खुश करना संभव नहीं है। ईशा कहती हैं कि वह अपने काम के जरिए किसी को कुछ साबित करने की कोशिश नहीं करतीं, बल्कि सिर्फ अपने लिए काम करती हैं। अपने करियर की दिशा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए स्पष्ट लक्ष्य होना बेहद जरूरी है। चाहे वह लक्ष्य 30 दिन का हो, 30 महीनों का या फिर 30 सालों का उनके पास हमेशा एक दिशा होती है जो उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। ईशा की यही सोच उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाती है। गौरतलब है कि ईशा मालवीय ने 2021 में टीवी शो ‘उड़ारियां’ से अभिनय की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने जैस्मीन की भूमिका निभाई थी। इस शो में उनके साथ अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी भी नजर आए थे। इसके बाद 2023 में वह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा बनीं। सुदामा/ईएमएस 18 अप्रैल2025