राज्य
17-Apr-2025


अनाज व्यापारी संघ की बैठक में लिया गया निर्णय छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। कृषि उपज मंडी में लाइसेंसी व्यापारी सुबह दस बजे से ही कृषि उपज का व्यापार शुरू करे ंगे। सभी व्यापारी इसी समय खरीदी बिक्री शुरू करेंगे। इसी प्रकार सभी लाइसेंसी व्यापारी स्वस्थ प्रतिस्र्धा के साथ व्यापार करेंगे। अनाज व्यापारी संघ की गुरुवार गांधीगंज में एक बैठक हुई। इसमें यह निर्णय लिया गया। मार्गदर्शन मंडल के सदस्यों की मौजूदगी में यह बैठक ली गई। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि मार्गदर्शक मंडल ने सभी व्यापारियों को व्यापारिक मर्यादा, अनुशासन और एक दूसरे के सहयोग के माहौल में व्यापार करने के निर्देश दिए हैं। यह तय किया गया कि सुबह दस बजे से पहले कोई व्यापारी मंउी में काम शुरू नहीं करेंगे। छिंदवाड़ा में कॉर्न फेस्टिवल आयोजित करने और मंडी में निर्माण संबंधित मामलों को लेकर सांसद से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन देने का निर्णय भी लियागया। 19 तारीख को जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारका पीठाधीश्वर श्री श्री सदानंद सरस्वती का पादुका पूजन शाम 6 बजे पूजा शिवि लान में किया जाएगा। इसमें भी सभी व्यापारी बंधुओं से उपस्थिति देने कहा गया। बैठक में उमेश अग्रवाल, शांति सुराना, कालीराम साहू,नवनीत राठी,अशोक संचेती,सोनू केवलारी,संदीप शाह, आकाश साहू, नरेश साहू, वैभव अग्रवाल, दीपू साहू, भवेश शाह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। ईएमएस / 17 अप्रैल 2025