राज्य
17-Apr-2025


राष्ट्रीय बालक,बालिका फुटबाल स्पर्धा में हुआ है चयन छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। खेलों की अब अखिल भारतीय स्पर्धाओं में अपनी चमक बिखेरने के लिए जिले के खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। होनहार खिलाड़ी आरूष नाग, ईशिका मौर्य और अंकिता सलामे ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से फुटबाल के खेल में अपनी जगह राष्ट्रीय स्तर पर बनाकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इन तीनों खिलाडिय़ों का चयन 68वीं राष्ट्रीय फुटबॉल अंडर 14 बालक,बालिका प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश की टीम में हुआ है। यह प्रतियेागिता 25 से 29 अप्रैल तक कोल्हापुर महाराष्ट्र में होगी। इससे पहले प्री-नेशनल कोचिंग कैंप सतना शुक्रवार से शुरू हो रहा है जो 22 अप्रैल तक चलेगा। इसमें भाग लेने के लिए ये तीनों खिलाड़ी रवाना हो गए हैं। ध्यान रहे आरूष नाग और ईशिका मौर्य सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय परासिया की छात्रा हैं जबकि अंकिता सलामे एडवांस पब्लिक हाईस्कूल छिंदवाड़ा में अध्ययन कर रही हैं। तीनों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक रविन्द्र नाग और फिरोज खान को दिया है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह इवनाती, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ामधुर्वे तथा प्राचार्य अवधेश कुमार वर्मा ने खिलाडिय़ों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ईएमएस / 17 अप्रैल 2025