छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। आगामी 2 मई केा छिंदवाड़ा में लोकतंत्र सेनानी संघ का कार्यक्रम होगा। इसके संबंध में राममंदिर गणेश चौक में गत दिवस एक बैठक हुई। लोकतंत्र सेनानी संघ की बैठक संपन्नवरिष्ठ प्रचारक प्रकाश सोलापुरकर जी को दी गई श्रद्धांजली छिंदवाड़ा। लोकतंत्र सेनानी संघ की विगत दिवस स्थानीय श्री राम मंदिर गणेश चौक छिंदवाड़ा में एक विशेष बैठक आगामी 2 मई 2025 को होने वाले कार्यक्रम को लेकर आयोजित की गई है । बैठक की अध्यक्षता सेनानी संघ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता रमेश पोफली ने की । बैठक में अजय औरंगाबादकर, मोहन रोड़े, दीनदयाल मोहने सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में आग ामी 2 मई को लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा एवं संघ के संगठन मंत्री सुरेन्द्र द्विवेदी के कार्यक्रम केा लेकर चर्चा की गई। इस दिन लोकतंत्र सेनानी संघ की छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के सेनानियों और प्रहरी बंधुओं की बैठक स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर गणेश चौक में होगी। बैठक में वरिष्ठ प्रचारक एवं जिन पर विभिन्न संगठनों के दायित्व निभाने वाले स्व. प्रकाश सोलापुरकर के निधन पर गहन दुख व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई । ईएमएस / 17 अप्रैल 2025